इंदौर. स्मार्ट सिटी प्राेजेक्ट में नगर निगम जयरामपुर कॉलोनी से गोराकुंड चौराहे तक की सड़क 60 फीट चौड़ी करेगा। इसके बाधक निर्माण हटाने के लिए निगम की टीम ने नपती करने के बाद शीतलामाता बाजार में दुकान, व्यावसायिक संस्थानों और भवनों पर निशान लगाए गए व कीलें ठोक दी हैं। इसके विरोध में शनिवार को व्यापारी दुकान बंदकर सड़क पर उतर आए। विरोध प्रदर्शन के दौरान व्यापारियों ने हमारी भूल कमल का फूल नारे भी लगाए।