Goverment preparing to remove 15 year old 70 lakh vehicles from the roads
कुछ महीनों में देशभर में 15 साल से पुराने 70 लाख वाहन हट जाएंगे... क्योंकि सड़क परिवहन मंत्रालय फिटनेस अपने नियम में बदलाव कर रहे है.. नए नियम के तहत 15 साल से पुराने वाहनों के लिए हर छठे महीने फिटनेस सर्टिफिकेट लेना होगा.. नहीं तो वाहन जब्त कर लिया जाएगा... खबर है कि ये आदेश तीन-चार महीने में जारी किया जा सकता है.