वीडियो डेस्क। समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान ने गुरुवार को भाजपा सांसद और लोकसभा की पीठासीन अधिकारी रमा देवी पर अभद्र टिप्पणी कर दी। उनकी टिप्पणी पर शुक्रवार को भी लोकसभा में हंगामा हुआ। स्पीकर ओम बिड़ला और विपक्ष सदन में आजम के माफीनामे की मांग पर राजी हो गए हैं। ऐसा न होने पर आजम के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाया जा सकता है। ऐसा होता है तो उन्हें सदन से निलंबित या निष्कासित किया जा सकता है। 1978 में विशेषाधिकार हनन से जुड़े मामले में ही पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लोकसभा से निष्कासित कर जेल भेज दिया गया था। सांसदों के विशेषाधिकार से जुड़े नियमों के बारे में जानने के लिए भास्कर एप ने पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन और संविधान विशेषज्ञ सुभाष कश्यप से बात की।