खबर का असर: आयुष्मान कार्डधारी बुजुर्ग से लिए 18 हजार अब डॉक्टर ने वापस लौटाए, मरीज खुश

2019-07-27 353

doctor returned money of patient having Ayushman card


सुल्तानपुर। सुल्तानपुर में डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में डॉक्टर तीमारदारों के जेब पर डाका डालने पर तुले हैं। कादीपुर के कल्याण गांव के एक बुजुर्ग व्यक्ति के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। बुजुर्ग के हाथ और पैर के ऑपरेशन में ऑर्थो सर्जन ने 18 हजार का सामान मार्केट से मंगाकर वृद्ध का ऑपरेशन किया। भाजपा नेत्री की मदद एवं ट्वीटर पर मेनका गांधी के संज्ञान लेने के बाद सीएमएस और डॉक्टर ने जेब से पैसे मिलाकर बुजुर्ग के बेटे को वापस लौटाया।

Videos similaires