बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने दो महिलाओं को पीटा

2019-07-26 824

सासाराम. बिहार के रोहतास जिले के दावथ थाना क्षेत्र के मलियाबाग चौराहे पर गुरुवार शाम पांच बजे पटना से पहुंचीं दो महिलाओं को भीड़ ने सड़क पर घसीट-घसीटकर पीटा। दोनों महिलाओं संगीता देवी और बेबी देवी के ऊपर एनएच 30 के किनारे मौजूद एक दुकान के पीछे रिहायशी इलाके से तीन बच्चों को बहला फुसलाकर चोरी करने के प्रयास का आरोप था।