VIDEO : आधी रात को चलती कैब में युवती ने काटी युवक की जीभ, जानिए वजह

2019-07-26 1,737

jaipur-girl-chopped-tong-of-young-man-for-molestation-in-ola


जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में गुरुवार देर रात कैब चालक और उसके साथी द्वारा युवती से छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। अकेली होने के बावजूद युवती ने हिम्मत नहीं हारी और दोनों का बहादुरी से सामना करते हुए एक आरोपी की जीभ काट डाली। युवती की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है कि युवती जीभ किससे काटी।

जयपुर के जवाहर सर्किल थाना एसआई कमलेश ने बताया कि गुरुवार रात को जयपुर की एक युवती ने दुर्गापुरा से चित्रकूट के लिए ओला कैब बुक कराई थी। रास्ते में कैब ड्राइवर सुरेश वर्मा और उसका साथी सचिन शर्मा युवती को नकदी पिस्टल दिखाकर उससे छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करने लगे। युवती ने विरोध जताया तो आरोपियों ने उसे गोली मारने की धमकी दी। इस दौरान युवती ने मौका पाकर आरोपी सचिन की जीभ काटकर उसे घायल कर दिया। इसके बाद दोनों आरोपी उस युवती को जवाहर सर्किल थाना क्षेत्र में छोड़कर भाग गए। युवती ने फोन पर अपने परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी।

Videos similaires