Kargil vijay के 20 साल पूरे, देखिए जब भारतीय सेना ने दिखाया था अदम्य साहस

2019-07-26 957

देश के लिए आज गौरव का दिन है। वीर जवानों की कुर्बानी को याद करने का दिन है। जी हां आज है कारगिल विजय दिवस। आज से ठीक 20 साल पहले... तारीख 26 जुलाई 1999... कारगिल में भारतीय सेना ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए पाकिस्तानी सैनिकों को मार भगाया... इस जीत के साथ हर साल देश में कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है... दो महीने तक चला कारगिल युद्ध भारतीय सेना के साहस और जांबाजी की कहानी है। आप भी देखिए हमारे देश के शूरवीरों की ये गौरव गाथा।

Videos similaires