अंडरपास में भरे पानी में समाई कार

2019-07-26 304

झुंझुनू. पिछले 48 घंटे से प्रदेश में बारिश रुक रुककर लगातार जारी है। गुरुवार को भी शहर के कई इलाकों में पानी भर गया। इस दौरान शहर के पास ऊंटवालिया बिसाऊ रेल्वे अंडर ब्रिज में एक कार पूरी तरह डूब गई। वहीं, कार सवार 4 लोगों को समय रहते बाहर निकाल किया गया। बताया जा रहा है कि कार में सवार परिवार सरदारशहर से अलवर जा रहा था। इस दौरान अंडरब्रिज  पार करते वक्त कार पानी में फंस गई। 

Videos similaires