'दो नैन सितारे है चांद सा मुखड़ा..' अब गुजरात में क्राइम ब्रांच के PSI का TikTok वीडियो वायरल

2019-07-26 13

Watch: Vadodara PSI TikTok video of his acting with uniform goes viral


वडोदरा। महेसाणा के लांघणज थाने में टिकटॉक वीडियो बनाने वाली कॉन्स्टेबल अर्पिता चौधरी के सस्पेंड होने की घटना को अभी एक ही दिन हुआ है। इसी बीच शहर क्राइम ब्रांच के पीएसआई अरुण मिश्रा का भी एक वीडियो सामने आ गया है। यह वीडियो भी टिकटॉक पर बनाया गया है। हालांकि, इस वीडियो के वायरल होते ही उन्होंने अपना टिकटॉक अकाउंट डिलीट कर दिया। बहरहाल, उनके ऊपर कार्रवाई की आशंका जताई जा रही है। पीएसआई के वीडियो में देखा जा सकता है कि वह 'दो नैन सितारे हैं चांद सा मुखड़ा, क्या कहना उसका आफरीन...' गीत के साथ फिल्मी हीरो की तरह एक्टिंग कर रहे हैं।

Videos similaires