स्मार्टबैंड जो यूजर की उंगलियों बना देता है फोन का रिसीवर

2019-07-25 108

गैजेट डेस्क. मिलान (इटली) के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा स्मार्टबैंड तैयार किया है जिसे पहनकर यूजर अपनी तर्जनी उंगली (इंडेक्स फिंगर) को फोन के रिसीवर के तरह इस्तेमाल कर सकेंगे। स्मार्टवॉच और फिटबिट के फ्यूजन इस बैंड को 'गेट ब्रेसलेट' नाम दिया गया है। यह बोन इंडक्शन तकनीक पर काम करता है जो कलाई की हड्डी के जरिए आवाज की वाइब्रेशन को यूजर के कानों तक पहुंचाता है। यूजर को आवाज सुनने के लिए किसी स्पीकर की जरूरत नहीं पड़ती साथ ही आसपास खड़े लोगों को भी बातें सुनाई नहीं देती। बैंड का इस्तेमाल सुरक्षित पेमेंट सिस्टम के लिए भी किया जाता है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires