जयपुर. दक्षिण पश्चिमी मानसून पूर्वी राजस्थान में सक्रिय हो गया। बुधवार रात से जयपुर, कोठपुतली और सीकर में बारिश हो रही है। सुबह 8 बजे तक जयपुर में 70.5 मिमी , सीकर में 116.5 मिमी और कोटपुतली में 99 मिमी बारिश हुई। इन जगहों पर बारिश का दौर अभी भी जारी है। राजधानी जयपुर में बुधवार दोपहर भी बारिश हुई थी। बारिश से यहां के तापमान में करीब 8 डिग्री गिरा है।