इंदौर. राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त कंप्यूटर बाबा ने गुरुवार को इंदौर में भाजपा के चार विधायकों के संपर्क में होने की बात कही। गुरुवार को इंदौर में मीडिया से चर्चा के दौरान कंप्यूटर बाबा ने कहा कि भाजपा के चार विधायक उनके संपर्क में हैं। फिलहाल वे उनके नाम का खुलासा नहीं करेंगे। लेकिन समय आने पर उन्हें जनता के समक्ष पेश कर देंगे।