अक्षय की टीम ने गाया दिल में मार्स है

2019-07-25 1

बॉलीवुड डेस्क. मिशन मंगल का पहला गाना दिल में मार्स है रिलीज हो गया है। इस गाने के लिरिक्स रॉकेट साइंस पर बेस्ड हैं। फिल्म 2013 के मार्स ऑर्बिटर मिशन पर बनी है।



पहली बार में ही मंगलयान को सफलता मिली थी। फिल्म में अक्षय होमसाइंस की टेक्नीक से मार्स तक जाने का रास्ता दिखाते नजर आएंगे। अक्षय ने राकेश धवन और विद्या बालन ने तारा शिंदेका रोल निभाया है। फिल्म में तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, नित्या मेनन, कीर्ति कुल्हारी, शरमन जोशी नजर आएंगे। मिशन मंगल का डायरेक्शन जगन शक्ति ने किया है। मिशन मंगल 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है।

Videos similaires