रुला दिया गाने में इमोशनल दिखे जॉन-मृणाल

2019-07-25 6

बॉलीवुड डेस्क. अपकमिंग फिल्म बाटला हाउस का गाना रुला दिया रिलीज हो गया है। गाने में जॉन अब्राहम और मृणाल ठाकुर की इंटेंस केमिस्ट्री देखने को मिली है। पति-पत्नी के रूप में दोनों के प्यार और अनबन को गाने में जगह दी गई है। फिल्म 2008 में हुए बाटला एनकाउंटर पर आधारित है जो कि 15 अगस्त को रिलीज होगी।