Forty-nine eminent personalities including filmmaker Aparna Sen and historian Ramchandra Guha have written to Prime Minister Narendra Modi, drawing his attention to "a number of tragic events" recently, including incidents of lynching, and the alleged weaponisation of the slogan "Jai Shri Ram" into a "war cry".
मॉब लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं के बीच फिल्म जगत की 49 हस्तियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। लेटर में देश में भीड़ मॉब लिंचिंग के बढ़ते चलन पर गहरी चिंता जाहिर की गई है। पीएम मोदी को लिखे लेटर में मणिरत्नम, अदूर गोपालकृष्णन, रामचंद्र गुहा, अनुराग कश्यप जैसी हस्तियों के हस्ताक्षर हैं।