'योगी दादाजी, मेरे पिता की वेतन दिला दो, मैं पढ़ना चाहती हूं

2019-07-25 6,565

girl writes letter to cm yogi for his father salary and her studies


फर्रुखाबाद। यूपी के फर्रुखाबाद में दुग्ध संघ(पराग डेयरी) में काम करने वाले कर्मचारी की बेटी ने पीएम और सीएम को दो साल पहले पत्र लिखा था जोकि वायरल हो गया। पिता को मानदेय दिलाने की मांग कर रही बेटी ने सीएम योगी आदित्यनाथ के पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई थी। अब सोशल मीडिया पर पत्र वायरल होने के बाद बेटी के पिता के पास अधिकारियों के फोन आने शुरू हो गए हैं।

Free Traffic Exchange

Videos similaires