ब्रिटेन की सुरक्षा की कमान भारतीय मूल की महिला के हाथ

2019-07-25 147

अब ब्रिटेन की सुरक्षा भारतीय मूल की महिला के हाथ में होगी। नए पीएम बोरिस जॉनसन ने प्रीति पटेल को नया गृहमंत्री बनाया है। 47 साल की प्रीति ये पद संभालने वाली भारतीय मूल की पहली व्यक्ति हैं। प्रीति का जन्म युगांडा से विस्थापित होकर ब्रिटेन आए भारतीय मूल के परिवार हुआ था। तब युगांडा के तानाशाह ईदी अमीन ने एशियाई लोगों को देश छोड़ने का हुक्म दिया था। प्रीति का परिवार मूल रूप गुजरात का रहने वाला है

Free Traffic Exchange

Videos similaires