VIDEO: मुरैना में 32,000 लीटर नकली दूध पकड़ा गया, केमिकल से बन रहा था दूध

2019-07-25 2

मध्यप्रदेश के मुरैना में प्रशासन ने एक नकली दूध बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारा. मुरैना के अम्भा इलाके में छापेमारी के दौरान खाद्य विभाग को 32 हज़ार लीटर नकली दूध मिला है. मौके से पुलिस को नकली दूध बनाने वाला सामान मिला जिसमे रिफाइंड ऑयल के साथ केमिकल पाए गए. पुलिस ने साधू सिंह नामक एक व्यक्ति पर केस दर्ज कर लिया है. नकली दूध दो गोदामों में में छुपा कर रखा गया था. यह दूध मध्य प्रदेश के कई इलाकों में सप्लाई किया जा रहा था.

Videos similaires