राजस्थान बारिश अपडेट : कई जिलों में भारी बारिश, सीकर में बाढ़ जैसे हालात, इन चार जगहों पर अलर्ट

2019-07-25 48

Heavy rain in many districts of rajasthan and Flood in sikar



राजस्थान मौसम विभाग के अनुसार 26 जुलाई शुक्रवार से राजधान जयपुर में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने जयपुर सहित भरतपुर, धौलपुर, करौली, दौसा, झुंझुनूं, सीकर, अलवर, सवाईमाधोपुर, बारां, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर, राजसमंद, चित्तौडगढ़़, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़ के लिए 26 जुलाई का अलर्ट जारी किया है।

राजधानी में बारिश हाल

राजधानी में बुधवार को देर रात तक राहत बरसी जो सुबह तक जारी है। राजधानी में बुधवार को बारिश का इंंतजार आखिर खत्म हुआ और 18 दिन बाद मानसून फिर सक्रिय नजर आया। दोपहर 3 बजे बारिश हुई और बादल घंटेभर तक जयपुर के कई इलाकों में बरसे। इस दौरान 27.8 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। रात 11.30 बजे तक 45.4 एमएम बारिश दर्ज हुई।

सीकर में नवलगढ़ पुलिस के पास छह फीट पानी भरा

सीकर जिले में पिछले 2 दिनों से लगातार बरसात का दौर जारी है। सीकर शहर सहित लक्ष्मणगढ़, फतेहपुर, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना अजीतगढ़, खाटूश्यामजी, दातारामगढ़, लोसल लक्ष्मणगढ़, खंडेला, रींगस सहित कई इलाकों में बरसात का दौर जारी है।

सीकर शहर के नवलगढ़ पुलिया के आसपास के इलाके में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। यहां पर 6 से 7 फीट पानी भर गया है। स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। सीकर शहर के अन्य निचले इलाकों में भी 3 फीट पानी भरने के समाचार हैं।

Videos similaires