https://hindi.news18.com/news/madhya-pradesh/bhopal-vinay-sahastrabuddhe-controversial-statement-on-congress-leaders-madhya-pradesh-hydap-2251294.html

2019-07-25 119

मध्य प्रदेश बीजेपी प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे ने कांग्रेस नेताओं को घोड़े के बाज़ार का दलाल करार दिया है. साथ ही दावा किया कि बीजेपी के दोनों विधायक पार्टी के साथ हैं. विनय सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि कांग्रेस के लोगों ने विधायकों के साथ बैठाकर गलत तरीके मंत्रणा की होगी. कांग्रेस ने विधायकों को फंसाने के लिए जाल फेका था.