महाराष्ट्र के भिवंडी में कागज़ बनाने वाले एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. इस आग ने कुछ ही देर में पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. फैक्ट्री की खिड़कियों से इस आग का धुआं निकलने लग गया. यह आग इतनी भीषण थी कि पूरे इलाके में धुआं फ़ैल गया. इलाके के लोगों ने फायर-ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी. दमकल कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत की और घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया.