अनाज मंडी की दुकान से लूट लिए 13 लाख, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए लुटेरे - Thirteen lakh looted from anaj mandi shop-looters captured in cctv camera sirsa hydsk

2019-07-25 1

सिरसा अनाज मंडी की दुकान नंबर 102 में 4 से 5 अज्ञात अपराधियों द्वारा लूट की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है. लूट की ये वारदात दुकान के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है. लुटेरे एक कार में सवार हो कर आए थे. वे लूट की वारदात को अंजाम देकर आसानी से फरार हो गए. लूट की इस वारदात के बाद से ही आढ़तियों में रोष है. वे पुलिस से तुरंत कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पीड़ित ने लुटेरों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की जांच कर रही है. गौरतलब है कि चार लोग लूट को अंजाम देने दुकान में घुसे जबकि उनका एक साथी बाहर गाड़ी लेकर तैयार था. लूट के बाद पांचो लुटेरे गाड़ी से फरार हो गए.