टोयोटा ने पेश किए 7 रोबोट, दर्शक और खिलाड़ियों का करेंगे मनोरंजन

2019-07-24 283

गैजेट डेस्क. टोक्यो 2020 रोबोट प्रोजेक्ट के तहत टोयोटा ने 7 रोबोट पेश किए हैं। इन्हें खासतौर पर साल 2020 में टोक्यो में होने जा रहे ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों के लिए डिजाइन किया गया है। यह रोबोट खेल के दौरान दर्शकों और खिलाड़ियों का मनोरंजन करेंगे साथ ही फिल्ड पर तैनात स्टॉफ की भी मदद करेंगे। रोबोट खेल देखने आए दिव्यांगों को सीट पर खाने-पीने का सामान लाकर देंगे साथ ही सीट ढूंढने में लोगों की मदद करेंगे। इसमें इंसानों जैसा दिखने वाले रोबोट के साथ खेल के लिए तैयार किए गए मस्कॉट शामिल है।



 

Videos similaires