टीवी डेस्क. रियलिटी शो स्टार रणविजय सिंह का शो स्प्लिट्सविला-x2 जल्द शुरू होने वाला है जिसे लेकर उन्होंने दैनिक भास्कर से खास बातचीत की। अपने करिअर को लेकर उन्होंने बताया कि एक आर्मी फैमिली को बिलॉन्ग करते हैं जहां उनसे पहले पांच जेनरेशन आर्मी का हिस्सा रही है। लेकिन नई पीढ़ी में वो सबसे बेटे थे बावजूद इसके उन्हें अपना करिअर अपने हिसाब से चुनने का मौका मिला। इस दौरान उन्होंने अपने शो स्प्लिट्सविला-x2 के बारे में बताया कि ये एक ओरिजनल एमटीवी इंडिया फॉर्मेट है। हर बार इसमें कुछ नया देखने को मिलता है। इस बार भी रोमांस, एग्रेशन और पैशन अलग अंदाज में देखने को मिलेगा। आगे उन्होंने कहा कि केवल 15 अगस्त के दिन ही हमें देश भक्ती नहीं दिखानी चाहिए मेरा आर्मी बैकग्राउंड से हूं इसलिए हमारे यहां हर दिन देशभक्ति से भरा था और मुझे लगता है कि हर किसी को ऐसा ही करना चाहिए। वहीं रक्षा बंधन को लेकर उन्होंने कहा देश की हर लड़की को एक जैसी रिस्पेक्ट मिलनी चाहिए। केवल अपनी बहन को इज्जत देकर हम भारत को लड़कियों को सुरक्षित नहीं बना सकते हैं।