शाहजहांपुर में आवारा सांडों का आतंक लगातार जारी है. सांडों की लड़ाई का ये नजारा बीच मार्केट का है जहां टेंपो चालक सवारी उतार कर खड़ा ही हुआ था कि अचानक सांडो के बीच घमासान शुरू हो गया. चौंकाने वाली बात है कि सांडों ने टेंपो में घुसकर टेंपो को उठा लिया. गनीमत रही कि उस समय यात्री टेंपो से उतर चुके थे. इससे पहले भी सांडों के आतंक की कई तस्वीरें देखने को मिली हैं. आयुक्त नगर निगम एफबीओ-जिले में सांडों के अलावा कुत्तों और बंदरों ने भी लोगों की जान मुश्किल में डाल रखी है.