ज्वैलरी शोरूम से चुराई चेन कोरियर से माफीनामे के साथ वापस भेजी

2019-07-24 3

alwar/jeweller-yogesh-goyal-receives-stolen-gold-chains-by-courier-in-alwar

अलवर। राजस्थान के अलवर में चोरी का अजीब मामला सामने आया है। इसमें ज्वैलर को कोरियर से मिले एक पार्सल में शोरूम से चोरी हुई सोने की चेन के साथ-साथ एक माफीनामा भी मिला था, जिसमें किसी महेश नाम के व्यक्ति ने ज्वैलर से माफी मांगते हुए चोरी की चेन वापस लौटाने समेत कई बातों का जिक्र किया है।

बता दें कि अलवर के योगेश गोयल एंड संस ज्वैलर्स शोरूम पर 25 जून 2019 को तीन लोग आए थे। उन्होंने चांदी के छत्र खरीदे और 56 सौ का भुगतान करके चले गए। उनके जाने के बाद ज्वैलर योगेश गोयल को पता चला कि शोरूम से सोने की दो चेन गायब हैं, जो 35 ग्राम की थी।