man gives triple talaq to wife for dowry
पत्नी की इस आदत से परेशान था पति, शादी के महज 7 महीने बाद दिया तीन तलाक
बाराबंकी। यूपी के बाराबंकी में दहेज और पत्नी के गुल मंजन करने की आदत की वजह से पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। दोनों की शादी की महज सात महीने ही हुए थे। पीड़िता और उसके पिता ने पुलिस से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।