गुजरात का फौजी आरिफ पठान शहीद, कश्मीर से आया फोन- उन्हें सीने पर गोली लगी है

2019-07-24 17

Watch video: Body of martyr Arif Pathan to be brought in Vadodara


वडोदरा। गुजरात के वडोदरा जिले के रहने वाले आरिफ पठान जम्मू-कश्मीर में शहीद हो गए। आरिफ 18-राइफल बटालियन का हिस्सा थे। वह नवायार्ड स्थित रोशन नगर के रहने थे। उनकी उम्र महज 24 वर्ष थी। सैन्य अधिकारियों के मुताबिक, पाकिस्तान बॉर्डर पर हुई क्रॉस फायरिंग में उन्हें सीने पर गोली लगी थी। तीन साल पहले आरिफ की पोस्टिंग जम्मू-कश्मीर में हुई थी। आरिफ के भाई ने संवाददाता को बताया कि सुबह 8 बजे हमारे पास फौजियों के कैंप से फोन आया। हमें बताया गया कि आरिफ के सीने पर गोली लगी हैं। उसके बाद 10 बजे दोबारा फोन आया और बताया गया कि उनकी मृत्यु हो गई है।' आरिफ जम्मू-कश्मीर के उधमपुर स्थित अखनूर बॉर्डर पर तैनात था।

Free Traffic Exchange

Videos similaires