ग्वालियर क्राइमब्रांच ने 10 जुलाई को हुए पंकज सिकरवार हत्याकांड मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. आरोपियों के पास से हत्या के दौरान इस्तेमाल की गई एक 9 एमएम की पिस्टल और 315 बोर का कट्टा बरामद किया है.ग्वालियर क्राइमब्रांच ने मंगलवार को बीजेपी नेता पंकज सिकरवार हत्याकांड के तीन आरोपियों को धर दबोचा. पकड़े गए आरोपियों में राधेश्याम उर्फ राधे तोमर और शैलेंद्र तोमर मुरैना जिले के रहने वाले हैं, जबकि तीसरा आरोपी ब्लास्टर उर्फ धीरेंद्र सिंह राजावत भिंड जिले का रहने वाला है.