VIDEO: स्कूल से साइकिल पर घर लौट रही थी 7वीं की छात्रा, पीछे से आ रहे ट्रक ने कुचल दिया

2019-07-24 2,526

watch video: 7th Girl student dies after being hit by truck near bhavnagar


भावनगर। गुजरात में कालियाबीड क्षेत्र में एक किशोरी ट्रक ने कुचल दी। स्कूल की छुट्टी होने के बाद वह साइकिल पर घर जा रही थी। रास्ते में राममंत्र मंदिर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उसे पीछे से टक्कर मारी। किशोरी को उसकी साइकिल समेत कुचल दिया। किशोरी वहीं लहूलुहान पड़ी रही, जबकि साइकिल के परखच्चे उड़ गए। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। फुटेज में हादसे को स्पष्ठ देखा जा सकता है। संवाददाता के अनुसार, मृतक किशोरी की पहचान आरती हरेशभाई गोहेल के तौर पर हुई है। वह सिंधुनगर में स्थित सरदारसिंह राणा स्कूल में 7वीं कक्षा में पढ़ती थी। कल स्कूल से छुट्टी होने के बाद वह अपनी साइकिल लेकर घर जा रही थी।

Videos similaires