Policemen raised the body from a minor boy
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में यूपी पुलिस का एक बार फिर शर्मनाक चेहरा सामने आया है। यहां रामगंगा नदी में सोमवार को एक सड़ी गली हालत में महिला का शव मिला था। शव मिलने की सूचना पर पहुंची नागफनी थाने की पुलिस ने शव को एक किशोर से उठवाया। इस दौरान पुलिसकर्मी शव से करीब 10-15 मीटर दूर खडे़ होकर वीडियो बनाते रहे। महिला के शव को उठाते किशोर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने नागफनी थाने के दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है।