देश की सबसे बड़ी ट्रैक्टरनिर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा पूरी दुनिया में अपने ट्रैक्टरों को बनाकर बेचती है। हमने कंपनी के जहीराबाद प्लांट पर महिंद्रा के एसी केबिन वाले 7095 ट्रैक्टर को चलाया। देखें ये वीडियो और समझें ये भारत में बिकने वाले ट्रैक्टरों से कितना अलग है।