4 साल में तालाब खोदने वाले बुंदेलखंड के 'मांझी'
2019-07-23
527
हमीरपुर. हाईलेवल मीटिंगों में बड़े-बड़े प्रोजेक्ट बनाने के बाद भी बुंदेखंड को सूखे की समस्या से शासन प्रशासन उबार नहीं पाया है। लेकिन, एक बुजुर्ग ने अपने पुरुषार्थ से एक गांव की पानी की समस्या का समाधान कर दिया है।