जन अधिकार पार्टी के प्रमुख और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम और ओडिशा की त्रासदी पर वहां के मुख्यमंत्रियों से बात की और मदद की. लेकिन बिहार के साथ सौतेलापन व्यवहार किया है. एक बार भी पीएम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात नहीं की, न ही संवेदना का एक ट्वीट तक किया. केंद्र सरकार ने एक बार भी मदद नहीं की. बिहार जनता मर रही है लेकिन सीएम नीतीश ने एक बार भी केंद्र से अपना हक नहीं मांगा. प्रधानमंत्री वोट मांगने बिहार तो आते है लेकिन लोगों की मदद के लिए बिहार नहीं आते हैं.