The Indian Space Research Organistaion (ISRO) launched the Chandrayaan-2 from the Satish Dhawan Space Centre in Andhra Pradesh’s Sriharikota. After the successful launching the whole coutry pours wishing to ISRO scientists.
आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस धवन सेंटर से भारत के चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग के साथ देशभर में खुशी की लहर दौड़ गई। इसरो के वैज्ञानिकों की उपलब्धि चंद्रयान-2 की सफल लॉन्चिंग के साथ अंतरिक्ष की अनंत यात्रा पर निकल गई। देशभर में सफल लॉन्चिंग पर जश्न का माहौल है।