किस रस्ते है जाना रिलीज

2019-07-22 964

बॉलीवुड डेस्क. कंगना रनोट और राजकुमार राव की फिल्म जजमेंटल है क्या का एक और गाना किस रस्ते है जाना रिलीज हो गया है। इस गाने को सुरभि देशपुत्रा और अर्जुन हरजाई ने आवाज दी है। जजमेंटल है क्या 26 जुलाई को रिलीज हो रही है। फिल्म में दोनों ही किरदारों को मानसिक रूप से विक्षिप्त दिखाया गया है। प्रोडक्शन एकता कपूर ने किया है।