उज्जैन. सावन सोमवार पर भूतभवान भगवान महाकालेश्वर की पहली शाही सवारी ठाट-बाट से निकली। चांदी की पालकी में सवार होकर प्रजा का हाल जानने निकले बाबा महाकाल के श्री मनमहेश स्वरूप के दर्शन पाकर भक्त धन्य हो गए। सवारी में शामिल होने देशभर से हजारों की तादात में श्रद्धालु उज्जैन पहुंचे। सवारी में मंत्री सज्जन सिंह वर्मा भी शामिल हुए।