सोनभद्र नरसंहार का सामने आया वीडियो. प्रत्यक्षदर्शी ने मोबाइल से गोलीकांड को किया शूट. सोनभद्र में 17 जुलाई को हुआ था नरसंहार. ज़मीन पर कब्जे की जंग में 10 लोगों की हुई थी मौत. वीडियो में दिख रही है सैकड़ों लोगों की भीड़. गोलियों की गूंज के बीच लोगों की चीख-पुकार. महिलाएं बच्चों से भाग कर जान बचाने के लिए कह रही है. 100 एकड़ ज़मीन पर कब्जे को लेकर हुआ था नरसंहार. नरसंहार के आरोपी ग्राम प्रधान यज्ञदत्त सिंह हुआ गिरफ्तार. ग्राम प्रधान यज्ञदत्त ने एक आईएएस से खरीदी थी ज़मीन. ग्रामीणो के विरोध की वजह से जमीन पर नहीं कर पा रहा था कब्जा.