युवती को जो करता था सबसे ज्यादा प्यार, उसी ने हरियाणा ले जाकर बेच डाला, 3 बार हुआ जिस्म का सौदा

2019-07-22 1

lover sold woman for money and ran away


बागपत। यूपी के बागपत में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया, जिसे जानकर आप भी चौंक जाएंगे। जनपद में जिस्मफरोशी की घिनौनी करतूत सामने आई है। यहां एक महिला को पहले प्यार के जाल में फंसाया फिर देह व्यापार के दलदल में धकेल दिया। महिला की जिंदगी तबाह करने की दर्द भरी कहानी तब शुरू हुई है जब सुजरा गांव से 6 साल पहले एक महिला को प्यार के सतरंगी सपने दिखाकर घर से भगा लिया जाता है। महिला के सिर से इश्क का भूत तब उतरता है जब उसको पता चलता है कि उससे मोहब्बत के वादे करने वाला ही उसको हरियाणा के पानीपत में चंद रुपए के बदले बेचकर भाग जाता है।

Videos similaires