ब्लू व्हेल गेम टास्क पूरा करने के लिए लगा ली फांसी, लिखा- ब्लैक पैंथर अब आजाद है

2019-07-22 151

महाराष्ट्र स्थित पुणे में 20 वर्षीय एक युवक ने 'ब्लू व्हेल' गेम का टास्क पूरा करने के दौरान में फांसी लगा ली. पुलिस ने बताया कि युवक की पहचान शहर के लोनीखंड इलाके के कॉमर्स
की पढ़ाई कर रहे छात्र दिवाकर माली के तौर पर हुई है.

अधिकारी ने बताया कि बुधवार शाम को फांसी लगाने से पहले उसने एक चिट्ठी लिखी था जिसमें लिखा था कि 'पिंजरे में कैद 'ब्लैक पैंथर' अब आजाद है और अब वह हर बंधन से मुक्त है. अंत.'

अधिकारी के अनुसार यह चिट्ठी संभवत: उसके ऑनलाइन खेल से संबंधित था जिसमें माली खुद को 'ब्लैक पैंथर' बता रहा था. माली की मां ने भी उसकी फोन की लत के बारे में बताया और बाकी अभिभावकों से अपने बच्चों के फोन के इस्तेमाल पर रोक लगाने की अपील की.