वर्ल्ड कप के बाद अब टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ के दौरे पर जा रही है. टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ में तीन टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगी. इस वजह से खेल के हर फॉर्मेट के हिसाब से खिलाड़ियों का चयन हुआ है. इसमें राजस्थान के भाइयों की जोड़ी भी शामिल है तो देश का उभरता हुआ सबसे तेज़ गेंदबाज़ भी. आइए सुनते हैं कि वेस्टइंडीज़ का ये टूर टीम इंडिया के लिए कितना महत्वपूर्ण है और कौन से खिलाड़ी किस खासियत की वजह से टीम में शामिल किए हैं.