भाई को फंसाने के लिए मरी हुई ताई को मार दी गोली, पुलिस को हुआ शक फिर पोस्टमॉर्टम में हुआ खुलासा

2019-07-22 735

man shoot dead woman for making his brother convict


आगरा। यूपी के आगरा में एक परिवार में हुई हत्या का चौंकाने वाला खुलासा हुआ। यहां दो चचेरे भाइयों ने प्रधानी की रंजिश के चलते अपनी मरी हुई ताई को गोली मार दी और लूट-हत्या का मामला बनाकर अपने दुश्मनों को फंसाने की कोशिश की। मृतिका के पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने पर सारा मामला साफ हो गया और पुलिस की सख्ती के आगे अपराधियों को सच उगलना पड़ा। पुलिस ने आरोपी चचेरे भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना का खुलासा होने के बाद दोनों चचेरे भाई एक दूसरे पर आरोप लगाते दिखाई दे रहे थे।

Videos similaires