जशपुर जिले में घायल पहाड़ी कोरवा को एम्बुलेंस नहीं मिलने की वजह से 10 किलोमीटर कंधे पर लादकर अस्पताल पहुंचाने के मामले के दो दिनों बाद ही स्वास्थ्य विभाग की एक और बड़ी लापरवाही सामने आई है. दुर्घटना में मृत युवक का डॉक्टर ने खुले आसमान के नीचे टॉर्च व चारपहिया वाहन की रोशनी में जमीन पर ही पोस्टमार्टम कर दिया. मामला जशपुर जिले के कोतबा का है, जहां ट्रैक्टर से दबकर 18 वर्षीय युवक भोगेन्द्र साय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए दोपहर 2 बजे दूसरे ट्रैक्टर की ट्राली में लाद कर कोतबा नगर पंचायत स्थित पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया गया. उसकी सूचना प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतबा के प्रभारी डॉक्टर ए.एस.ठाकुर को दी गई.