इंदौर. बेहतर बारिश के लिए रविवार को भगवान शिव का अभिषेक किया गया। अभिषेक के दौरान पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन कुर्सी पर बैठकर माला जपती रही। इससे पहले रविवार तड़के शहर में जोरदार बारिश हुई। 13 दिन बाद लगभग आधे घंटे तक हुई झमाझम बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली। मौसम विभाग के अनुसर इंदौर के आसपास बारिश का सिस्टम बन गया है और अगले कुछ दिनों तक अच्छी बारिश होने की संभावना है।