The Indian Space Research Organisation (Isro) has said that the performance of Chandrayaan-2 was normal. And, CHANDRAYAN-2 is set to launch on 22 July.
चंद्रयान-2 22 जुलाई को लॉन्चिंग के लिए तैयार है। इसरो ने बयान जारी करके कहा है कि चंद्रयान-2 को ले जाने वाला बाहुबली रॉकेट सही से काम कर रहा है। चंद्रयान-2 चांद की सतह पर नमी की मौजूदगी का पता लगाएगा। इसके साथ ही चंद्रयान-2 चांद के मौसम का अध्ययन करेगा।