दोपहर 1.30 बजे तक कर सकते हैं शीला दीक्षित के पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन

2019-07-20 55

दिल्ली की 15 साल तक मुख्यमंत्री रहीं कांग्रेस की कद्दावर नेता शीला दीक्षित (Sheila Dikshit) का शनिवार दोपहर 3.55 बजे एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. 81 वर्षीय शीला दीक्षित लंबे समय से हृदय से संबंधित बीमारी से जूझ रही थीं. उनके निधन के बाद सियासी गलियारे में शोक की लहर दौड़ गई. शाम 6 बजे उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए उनके निजामुद्दीन स्थित आवास लाया गया. शीला दीक्षित का पार्थिव शरीर उनके आवास से रविवार सुबह 11.30 बजे कांग्रेस दफ्तर के लिए रवाना किया जाएगा. यहां 12.15 बजे से 1.30 बजे तक उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. इसके बाद पार्थिव शरीर को निगमबोध घाट ले जाया जाएगा, जहां 2.30 बजे उनका अंतिम संस्कार होगा.

Free Traffic Exchange

Videos similaires