Sheela Dikshit की LOVE STORY, पति ने DTC बस में किया था प्रपोज

2019-07-20 67

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस की दिग्गज नेता शीला दीक्षित का निधन हो गया... शीला दीक्षित के निधन से हर कोई स्तब्ध है... दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया... राजनीतिक जीवन में शीर्ष पर रहीं और कांग्रेस की पिछली पीढ़ी में एक कुशल प्रशासक, नेता और संगठनकर्ता के रूप में लोकप्रिय रहीं शीला दीक्षित की निजी जिंदगी अलग रहीं... शीला दीक्षित ने अपनी किताब 'सिटीजन दिल्ली: माय टाइम्स, माय लाइफ' में अपने जीवन के निजी लम्हों को बयां किया जिनके बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे.... राजनीति की आयरन लेडी ने अपनी लव लाइफ के बारे में खुलकर लिखा.. शीला दीक्षित ने अपनी लव स्टोरी के बारे में लिखा कि प्राचीन भारतीय इतिहास का अध्ययन करने के दौरान ही उनकी विनोद से मुलाकात हुई. विनोद ही उनके पहले और आखिरी प्यार थे...

Videos similaires