मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में गुरुवार देर रात एप्पल नामक निजी अस्पताल में पुलिसकर्मियों की कथित रूप से गुंडागर्दी करने का मामला सामने आया है. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने साथी आरक्षक की मौत का जिम्मेदार अस्पताल को मानते हुए उनके स्टाफ के साथ बदसलूकी और मारपीट की. मामला बुरहानपुर के लालबाग थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुरा गांव स्थित एप्पल अस्पताल का है.