TMC delegation sit on a dharna at Varanasi airport after they were stopped by police
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में सामूहिक नरसंहार मामले में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने के लिए शनिवार को टीएमसी सांसदों का दल वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचा था। तभी वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर ही पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। एडीएम प्रशासन, एसपीआरए, सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। इस पूरे मामले में तृणमूल के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो जारी कर खुद को हिरासत में लिए जाने की भी जानकारी दी है।