Husband climbed on tower for give 'tension' to wife In jodhpur
शराब के नशे में धुत एक युवक शुक्रवार देर रात जोधपुर के दल्ले की चक्की बस स्टैंड के पास स्थित 33 केवी हाईटेंशन टावर पर चढ़ गया और नीचे कूद जाने की धमकियां देने लगा। जोधपुर पुलिस ने बिजली आपूर्ति बंद कराने के बाद समझाइश कर उसे नीचे उतारा और मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया। युवक ने पुलिस को बताया कि वह हाईटेंशन लाइन पर पत्नी को डराने के लिए चढ़ा था।
जोधपुर के देवनगर थाना अधिकारी सरोज बैरवा ने बताया कि युवक हाईटेंशन बिजली के तारों के बीच से होकर टावर के टॉप तक जा पहुंचा। यह देख टावर के नीचे झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले घर वाले एकत्रित होकर चिल्लाकर नीचे उतरने का आग्रह करने लगे, लेकिन शराब के नशे में घर वालों को टॉवर से कूद जाने की धमकी देने लगा।
सूचना मिलने पर शास्त्री नगर व देव नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने हाई स्काई लिफ्ट बुलाई और विद्युत आपूर्ति बंद करवाई ताकि युवक को टावर के टॉप पर पहुंचने के बाद करंट से बचाया जा सके। इसके बाद किसी परिचित को टावर पर चढ़ाया और उसे समझा-बुझाकर नीचे उतारा गया। युवक का नाम प्रभु राम बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि पत्नी के झगड़े के बाद पत्नी को डराने के लिए वह टावर पर चढा था। वह इससे पहले भी टावर पर चढ़ चुका है।